-->

Friday, 29 June 2018

How to Start a Tent decoration (Hindi)




क्यों करना चाहिए टेंट का कारोबार 
      हमारा देश त्योहारों और उत्सवो का देश है जहा सभी धर्म के लोग रहते है जिनके चलते पुरे साल अलग अलग  त्यौहार मनाये जाते है पर्सनल प्रसंग जिसमे सभी जगह टेंट लागानाही है ,
कहा कहा टेंट लगता है ओटी
शादी ,सगाई ,रिशेप्शन ,गोद भराई , जन्म से मरन तक सभी प्रसंग में ,बर्थडे पार्टी ,स्नेहमिलन समारोह
 कथा , धारमिक आयोजन ,स्कूल  कॉलेज फंक्शन  हर एक को डेकोरेशन करनेके लिए   टेंट की जरुरत
पड़ती है , ए काम हमेशा चलता रहेंगा ,कमाई भी अच्छी होती है.   


Add caption
1 बिज़नेस की जगह (गाव ,छोटा शहर ,बड़ा शहर )
2 गाव में पार्ट टाइम भी कर सकते है
3  1 लाख में ये बिज़नेस  चालू हो जाता है लेकिन 3     लाख के सामान से अच्छी तरह
    काम किया जा सकता है
4  शहर में 5 लाख की जरुरत पड़ती है ,शहर में काम ज्यादा चलता है
5 गाव शहर में कितने भी टेंट वाले हो सीजन में सबको फुल काम मिलाता है
6 एक साल के बाद काम की तलाश  नहीं करनी पड़ेंगी
7 आपका लोक व्यव्हार सही होना चाहिए।
टेंट का कारोबार करने के लिए क्या जरुर पड़ेंगी 
1 ऑफिस (सही जगह पे लोगो को आराम से दिखे और आने परेशानी न
     हो एसी  )
2 सामान रखने के लिए जगह,गाव में घर पर ही रख सकते है और   ऑफिस पर भी छोटा सामान रखा जा  सकता है कम इन्वेस्टमेंट के बर्तन न ले,
3 20 टेंट का सेट ,टेंट की साइड वोल ,परदे ,
4 स्टेज के लिए टेबल  2*5 और 2.5*5  20 चाहिए   (एक साथ दो शादिया
      हो सके )

5 50 बेड का सेट
6 छोटा गेट 
7 कारपेट  15 *30  के 15 पिस 
8 दूसरा छोटा बड़ा सामान 
9  काम करने के लिए हथोडी ,पक्कड़ ,दुसरे टूल्स ,
10  टेम्पो  सरू में किराये से चलाये 
11 2 कारीगर  लेबर काम के हिसाब से,


NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
NEXT ARTICLE Next Post
PREVIOUS ARTICLE Previous Post
 

Delivered by FeedBurner